राजस्थान ब्राह्मण महासभा जोधपुर महानगर का पहला प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित सिंधु भवन में संपन्न हुआ. उत्थान 2019 के नाम से आयोजित सम्मान समारोह में ब्राह्मण समाज के सभी घटकों के 200 मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. जबकि राजकीय सेवा में विशेष कार्य करने वाले प्रमुख जनों को भी प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
जोधपुरः ब्राह्मण समाज की प्रतिभाओं का हुआ सम्मान